सोनभद्र के मझुई गांव में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान संपन्न।
(रिपोर्ट - नेहा सिंह/क्राइम रिपोर्टर/धर्मेन्द्र सिंह)
सोनभद्र। यूं तो समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत से सामाजिक संगठनों द्वारा काम किया जा रहा है लेकिन वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार जमीनी स्तर पर जनहित में कार्य किया जा रहा है।
21 सितंबर 2025 दिन रविवार को जनपद सोनभद्र के सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मझुई के पंचायत भवन पर अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट व सुकृत पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस प्रबुद्ध जनों व मातृ शक्ति के स्वागत से किया गया। इस दौरान सुकृत पुलिस चौकी के एस आई रविकांत मिश्रा जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग एक शपथ लें कि हम दो वक्त की रोटी कम खाएंगे लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में नशा स्वास्थ्य के साथ पूरे राष्ट्र और उसकी शांति व्यवस्था को पूर्णतया नष्ट कर देता है, इसलिए आप सभी नशा से दूर रहें और साथ ही अपने बस्ती और गांव वालों तथा मित्रों व रिश्तेदारों को भी नशा मुक्ति के लिए जागरूक करें। इस दौरान तमाम उपस्थित लोगों ने भी नशा को दूर भगाने लिए शपथ लिये। इस दौरान अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजकमल सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ रविशंकर सिंह, राष्ट्रीय संयोजक डॉ माता प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांत वर्धन सिंह, मंडल प्रभारी दिनेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष लवकुश मौर्य, जिला सलाहकार रविंद्र कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मझुई नवीन मौर्य, सुखराम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शिवपूजन सिंह, पूर्व सैनिक इंद्रजीत सिंह, श्रवण जी, पत्रकार बलिराम मौर्य, पत्रकार अभिषेक कुमार, देवराम सिंह जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ